कोतमा,भालूमाड़ा,जमुना,गोविंदा में मिले पॉजिटिव केस,जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कोरोना विस्फोट,3 स्कूल स्टॉफ,18 छात्र छात्रा हुए संक्रमित

अनूपपुर - 11 अप्रैल को प्राप्त कुल नए संक्रमितों में से 31 नए केस पुष्पराजगढ़ में मिले जिसमे 21 मामले जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के है जिसमे चौकाने वाले तथ्य ये है कि इसमें से 18 स्कूली छात्रों को कोरोना हुआ है शेष 30 नए संक्रमित अनूपपुर के है कोरोना कलेक्टर कालोनी अनूपपुर में दस्तक दे चुका है इसका मतलब है कि जिला कलेक्टर कार्यालय भी अब कोरोना के दूसरी लहर से अछूता नही है वही कोतमा,गोविंदा,जमुना और भालूमाड़ा में भी कोरोना के केस सामने आए हैं। सबसे कम जैतहरी में 8 मामले सामने आए है कुल 93 नए मामले सामने आए है। आप सबसे अपील है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रूप ले चुकी है आप सभी जहाँ है वही रहे सुरक्षित रहे निरन्तर हाथ धोते रहे मास्क का उपयोग जरूर करे स्वयं और दूसरों को संक्रमण से बचाने में अहम भूमिका निभाये डॉक्टरों द्वारा दिये गए दिशानिर्देश का पालन करे वैक्सिनेशन जरूर करवाये बुजुर्गों और बच्चों का पूरा ख्याल रखे घर पर रहे अनावश्यक बाहर ना घूमे सुरक्षित रहे जीवन है तो सब है।