इशहाक खाँ उर्फ गुड्डू ने क्षेत्र में बाँटे मास्क

पूरनपुर /पीलीभीत के बार्ड न 8 से बसपा से महिला प्रत्याशी शहनाज बेगम के पति पूर्ब जिला पंचायत सदस्य शमशुल खाँ के भाई समाज सेवी इशहाक खाँ उर्फ गुड्डू ने क्षेत्र के कई गांवो में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगो को मास्क ववितरित किये और प्रशासन की गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। राजनीति नही प्रयास करूंगा �बादा नही विकास करूँगा।
समाजसेवी इसहाक़ उर्फ गुड्डू आज क्षेत्र के गांव गोरा,रायपुर,धनेगा,केसरपुरकला, हीरपुर,बुधेली, जोगराजपुर,महादेव,जगतपुर, ककरोआ , सुल्तानपुर, मुरादपुर,माती माफी,चलतुआ, सहित दर्जनों गावो में मास्क का वितरण किया एवं लोगों से जन सम्पर्क कर शहनाज बेगम के लिए सहयोग माँगा।ग्रामीणों ने इसहाक़ उर्फ गुड्डू को शहनाज का समर्थन करने का विस्वास दिलाया।
उन्होंने जनता से वादा किया एक वार जनता ने हमे चुना था तब हमने सभी के सहयोग से मिलकर काफी कार्य कराया था।एक फिर मौका दो वादा नही विकास करूँगा हम सब मिलकर ही विकास कराएंगे।