दलित-दीवाली के बयान पर भड़के भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष

भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार ने अखिलेश यादव के दलित-दीवाली वाले बयान पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। महानगर उपाध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर देश के संविधान निर्माता व भारतरत्न हैं।गरीब,कमजोर,वंचित,शोषितों,महिलाओं के भगवान है,जिनका पूरी दुनिया में पूजा-सम्मान होता है। बाबा साहब वैश्विक स्तर पर प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे महापुरुष की जयंती पर केवल दलित-दीवाली क्यों?
अखिलेश यादव का यह बयान नितांत आपत्तिजनक और डा. अम्बेडकर विरोध का द्योतक है।
उक्त कड़ी में अशोक ने याद दिलाया कि ये वही अखिलेश यादव हैं, जो हज हाउस के उद्घाटन के अवसर पर आजम खां के द्वारा बाबा साहब को भू-माफिया बोलने पर मुस्कराते हुए ताली बजा रहे थे। इतना हीं नहीं, रमा बाई के नाम पर बने जिले रमाबाईनगर का नाम, सत्ता में आते ही अखिलेश यादव ने अविलम्ब बदल दिया था। अखिलेश यादव दलित, पीड़ित, शोषित के विरोधी हैं। वह केवल माफिया, गुंडों,जाति,समुदाय विशेष के नेता हैं। इस प्रकार के घृणित बयान हेतु अखिलेश यादव को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।