के.डी.सी. में सम्पन्न हुआ मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण

बहराइच - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित कर महाविद्यालय के 32 कक्षों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 01 से 530 तथा द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 531 से 1060 तक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के साथ के.डी.सी. स्थित प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण कर मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया मतदान कार्मिकों मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। श्री कुमार ने सचेत करते हुए कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाह व उदासीन कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। सभी मतदान कार्मिक पूरी मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में भली भांति व्यवहारिक व तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी मतदान कार्मिक अपनी सभी आशंकाओं का समाधान करने के पश्चात प्रशिक्षण कक्ष छोडेंगे।

श्री कुमार ने सभी मतदान कार्मिकों से अपेक्षा की कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत भी आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। श्री कुमार ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें इससे आपकों मतदान जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। श्री कुमार ने मतदान कार्मिकों का आहवान किया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी पार्टिंयाॅ एक यूनीट एवं टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मतदान को सकुशल सम्पन्न करायेंगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को यह भी सुझाव दिया कि प्रपत्रों को भरने के सम्बन्ध में भी ज़रूरी जानकारी प्राप्त करें और पूरी सावधानी के साथ प्रपत्रों को भरेंगे ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, डी.पी.आर.ओ. उमाकान्त पाण्डेय, बी.एस.ए. उदयराज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।