एरिर्यस भुगतान होने पर सीईओ और बीईओ का शालेय शिक्षक संघ ने जताया आभार

मुंगेली:निम्न से उच्च पद के पुनरीक्षित वेतनमान के एरिर्यस के लिए जिला मुंगेली से पथरिया ,लोरमी एवम मुंगेली ब्लाक के शिक्षकों का विगत 3 साल से एरिर्यस की मांग के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे। जिसे पथरिया ब्लाक का भुगतान होने पर सीईओ नारायण बंजारा जनपद पंचायत पथरिया और बीईओ श्री यू.एल.जायसवाल सर से सौजन्य मुलाकत कर बुके भेट कर धन्यवाद व आभर व्यक्त किया गया ।जिसके सफल संचालन छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के कुशल नेतृत्व कर्ता दीपक वेंताल सर (ज़िला अध्यक्ष ) , मार्गदर्शक जुझारू कार्यकर्ता श्री परमेश्वर बंजारे ( ज़िला उपाध्यक्ष ,छ. ग.शालेय शिक्षक संघ) ,राधेश्याम राय (ज़िला प्रवक्ता ) नेमीचंद भास्कर (ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली ) मयूर पुष्कर लाल ज़िला उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया है । आभार व्यक्त करने वालो में ललित खांडे , रजनीत लाल, रंजन लाल जांगड़े , गोपेन्द्र श्रीवास , रमेश राजपूत , कमल सिंगरौल ,गिरधारी मांडले, शत्रुहन घृतलहरे ,अशोक जाटवर, सर उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों के आत्मीय सहयोग एकता ,दृढ़ संकल्प के कारण पथरिया ब्लाक का एरिर्यस भुगतान हो पाया है सभी शिक्षक साथियो को छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री वीरेंद्र दुबे के द्वारा बधाई दिया गया और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षक हित में ऐसा एकता व दृढ़ संकल्प को बनाये रखने के लिए कहा गया ।