सोरो में होगी लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग शूटिंग के प्रमुख स्थान उत्तर प्रदेश .राजस्थान समाजसेवा के लिए जानी जाती है विनीता शर्मा

कासगंज।सोरोऐम ऐम के प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर विनीता मैडम ने बताया कि ऐम ऐम के प्रोडक्शन हाउस का पूरा नाम मिस्टर और एमएस खूबसूरत है। मैस्टर एंड मिस खूबसूरत मार्केटिंग प्रतियोगिता सीजन 3 कर चुके हैं अब सीजन 4 ओर एक अवॉर्ड प्रोग्राम की तैयारी शुरू कर दी है। .विनीता मैडम ने ये भी बताया है कि ऐम ऐम के प्रोडक्शन हाउस अब नए प्रोजेक्ट के साथ तैयारी पूरी कर चुकी है प्रजैक्ट्स है शॉर्ट फिल्मलव स्टोरीए डॉक्यूमेंट्री जो कि एक सत्य घटनाओं पर आधारित है। साजन शूटिंग जयपुरए किशनगढ़एजोधपुर सहित उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थल। सोरोुकर क्षेत्र जनपद कासगंजएआगैरबारेली में सरकार की गाइडलाइंस की पालना करते हुए और इजाजत लेते हुए ये ट्वीट की जांगेगी। वाद को जानकारी देते हुए विनीता मैडम ने ये भी बताया कि उनमें उन बच्चो को परम भक्ति जो करना है तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन नहीं के पाते हैं जिनके सपने अधूरे रह जाते हैं। विनीता मैडम ने बताया कि ऐम ऐम के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से पूरी तरह से