चकिया- पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों की मीटिंग हुई संपन्न

पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों की मीटिंग हुई संपन्न

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन एवं जिले के अधिकारी पूरी तरह से चौकन्ना एवं अलर्ट हैं।और लगातार पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बाबत पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हर लगातार अधिकारियों द्वारा बैठक कर और क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारियां ली जा रही हैं वह आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

उसी क्रम में शुक्रवार को चकिया नगर स्थित तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इसमें पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।वहीं उप जिलाधिकारी ने �बताया कि मतदान तिथि के 2 दिन पहले ही सभी पोलिंग पार्टियां चकिया ब्लॉक परिसर से निकलकर मां काली मंदिर पोखरे पर पहुंचकर अपने-अपने वाहनों के साथ प्रत्येक बूथों के लिए रवाना होंगे। और बताया कि चकिया क्षेत्र का मतगणना स्थल नगर स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाया गया है। पंचायत चुनाव के दौरान अराजक तत्वों पर पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों की कड़ी नजर रहेगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वहीं सीओ प्रीति त्रिपाठी ने चकिया सर्किल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के संवेदनशील,अतिसंवेदनशील,तथा सामान्य मतदान केंद्रों तथा बूथों का चिह्नांकन कर लें। जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था के बाबत वक्त मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए जा सके।जिससे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया जाए।

�वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा अन्य लोगों को भी शासन तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक होगा।और अगर कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए या आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

�इस दौरान तहसीलदार फूलचंद यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह,इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी,शहाबगंज थाना प्रभारी वंदना सिंह,बबुरी थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह, खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह, एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव, सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।