कलेक्टर ने दी 75.485 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 74 लाख 75 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत करहियाखांड मदरसा में फेंसिंग, बैकुण्ठपुर चैपाटी में सार्वजनिक उपयोग हेतु वाटर कूलर, ग्राम खोड़री आश्रम से लेकर बसंत घर की ओर 200 मीटर सीसी सड़क, ग्राम महोरा में जयसिंह के घर से मुन्नीलाल पण्डो के घर की ओर 200 मीटर सीसी सड़क, ग्राम कसरा में बसंत सिंह के घर से खपराडाड रोड में 200 मीटर सीसी सड़क, ग्राम खांडा में षिवराम घर से ज्वाला घर की ओर 200 मीटर सीसी सड़क, ग्राम केनापारा हरिजन मोहल्ला वार्ड नं. 17 में 200 मीटर सीसी सड़क, ग्राम चिरगुडा रामध्यान घर से द्वारिका राजवाड़े घर की ओर 200 मीटर सीसी सड़क, ग्राम पंचायत डकईपारा कबड्डी ग्राउण्ड में चबूतरा, ग्राम पंचायत ओडगी रामानुजप्रताप गेट से नहर तक आरसीसी नाली, ग्राम पंचायत चम्पाझर अम्मा ढोढी तालाब में नहानी घाट, ग्राम खैरी महुआपारा में षेड, ग्राम पंचायत खोडरी रविदास मोहल्ले में सामुदायिक भवन, ग्राम बरडाड में ट्रांसफार्मर तिराहा से रन साय घर की ओर 200 मीटर सीसी सड़क एवं ग्राम पंचायत आनी हाईस्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य किया जायेगा उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।