*शहीद दिवस: भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु को आज़ाद सेवा संघ ने दिया श्रद्धांजलि*

*शहीद दिवस: भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु को आज़ाद सेवा संघ ने दिया श्रद्धांजलि*

आज 23 मार्च शहीद दिवस पर आज़ाद सेवा संघ सरगुजा और आज़ाद सेवा संघ कोरिया ने शहीद भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु को दिया श्रद्धांजलि।

आज़ाद सेवा संघ सरगुजा के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे और जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया और जोरों शोरों से नारे लगाए इस दौरान लव कुमार दुबे जिला उपाध्यक्ष सक्षम गुप्ता जिला महासचिव प्रतीक गुप्ता जिला सचिव यीशु शर्मा, सोहेब अली इमरान आलम अहमद मनीष आदि उपस्थित रहे।