Rampur//स्कूल प्रबंधक ने बच्चों के साथ किया ऐसा काम कि पढ़कर चौंक जायेंगे

खिदमत ए अवाम ने स्कूल के खिलाफ जताई नाराज़गी

रामपुर/स्वार/मौ अलीम

उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर तहसील स्वार क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 22/03/21 को खिदमत ए अवाम युवा समिति ने महासचिव मोहम्मद यूसुफ के कर्यालय पर एक बैठक की जिसमे Royal स्कूल के द्वारा की जा रही मनमानी पर चर्चा की गई समिति अध्यक्ष साहिल गुल ने मामले को लेकर गंभीरता जताई । व समिति महासचिव मोहम्मद यूसुफ ने मीडिया को बताया कि स्कूल प्रबंधक ने उनके दोनों बच्चों के नाम गत वर्ष व लॉक डाउन की फ़ीस जमा न करने के एवज में नाम काट दिये हैं मण्डल प्रभारी नईम कुरेशी ने नाराजगी जताते हुए कहा बच्चो के साथ बहुत ज़्यादती हो रही है हम इसका विरोध करते हैं समिती के मंडल महासचिव मोहम्मद आसिफ ने कहा यह सरासर गलत है लॉक डाउन की फीस ना भरने के एवज़ में कोई स्कूल बच्चे का नाम नही काट सकता
उधर स्कूल से जुड़ा एक और मामला हमजा पुत्र गुड्डू का है इनसे भी पूरी फीस जमा करने को कहा गया है लेकिन उन्होंने अपने बच्चों का स्कूल जाना बंद करा दिया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर खिदमत ए अवाम युवा समिति आक्रोशित है समिति कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसकी शिकायत जल्द ही आला अधिकारियों से की जाएगी। इस दौरान मोहम्मद आसिफ, साहिल गुल, नईम कुरेशी, मोहम्मद यूसुफ,फुरकान जफर ,जुनेद आलम ,रेहान कुरेशी,मोहम्मद शुऐब ,परवेज़ अख्तर,सरफ़राज़ चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।