समाजसेवी की पहल बारह रुपये में भरपेट भोजन,

धमतरी:-राज्य की पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा सभी को भोजन उपलब्ध करवाने की मंशा से पांच रुपये में भरपेट भोजन के लिए अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर खुलवाया गया था,जिसे वर्तमान में बन्द कर दिया गया,जिसके चलते कई मेहनतकश लोगो को दो वक्त का भोजन भी उपलब्ध नही हो पाता है, आज की महगाई को देखते हुवे जहां नास्ते का मूल्य भी पन्द्रह से बीस रुपये हो गया है जिससे भूख तो मिटाई जा सकती हैं किंतु भरपेट नही कहा जा सकता है, वही धमतरी के समाजसेवी श्री नन्दकिशोर राठी द्वारा सेहराड़बरी बालाजी फ्यूल के सामने भोजन आश्रय नाम से भोजनगृह संचालित किया जा रहा है जहां सभी तबको को मात्र बारह रुपये के शुल्क के साथ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है,भोजन में दाल चाँवल, सब्जी,सलाद,शामिल हैं, जहाँ प्रतिदिन सत्तर से पचहत्तर लोग भोजन ग्रहण कर सन्तुष्ट हो रहे हैं,भोजन कर उठे रामदयाल जोशी ने चर्चा में बताया कि एक ओर बढ़ती महंगाई में पेट पालना मुश्किल होता है वही भोजन आश्रय में बारह रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, भोजन की गुणवत्ता बहुत ही अच्छा है साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया हैं नास्ते के मूल्य से कम में भरपेट भोजन मिल रहा है बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।