हिंदू इंटर कॉलेज नगीना में रक्तदान शिविर को लेकर बैठक हुई

बिजनौर/नगीना: हिंदू इंटर कॉलेज नगीना में जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार की अध्यक्षता एवं ब्लाक अध्यक्ष गर्वित चौधरी के संचालन में आगामी 7 दिसंबर को होने वाले रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर बैठक हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा एवं एनएमओपीएस के बैनर तले संघर्षरत है जिसके क्रम में आगामी 7 दिसंबर को राष्ट्रीय आह्वान पर देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अर्द्धसैनिक बलों के सैनिको को समर्पित एवं पेंशन बहाली के संघर्ष में शहीद डाँ० रामाशीष सिंह जी की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जो अमर शहीद डॉ राम आशीष सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी सहदेव सारथी ने कहा हमारा प्रयास पेंशन की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि लोग एनपीस की काली सच्चाई को जान सकें जिस प्रकार अभी बिजली विभाग के कर्मचारियों की महेनत की कमाई का भविष्य निधि का  2600 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ, एक दिन नई पेंशन व्यवस्था से काटे जाने वाली राशि का देश का सबसे बडा घोटाला सिद्ध होगा।अब पूर्ण संगठित होकर इस संघर्ष में पूर्ण सहभागिता का हैं जिला संयोजक  रजनीश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को बडे शिद्द्त से अटेवा ने किया है जिसकी बदौलत पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा राष्टव्यापी बना।आगामी 7 दिसंबर को जनपद के लिए सभी विभागों के शिक्षक कर्मचारियों से आह्वान है कि वे रक्तदान जैसे महादान के प्रतिभागी बनें और पुरानी पेंशन बहाली के इस संवैधानिक संघर्ष के सच्चे सिपाही बने। महिला विंग जिला अध्यक्ष कामिनी दिवाकर ने कहा पुरानी पेंशन हमारे मान सम्मान स्वाभिमान का संघर्ष है जिसमें मात्र शक्तियों की मुख्य भूमिका है आगामी 4 दिसंबर को रक्तदान शिविर में महिला शिक्षक कर्मचारी को अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए कोतवाली ब्लॉक अध्यक्ष गर्वित चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन के संघर्ष को अटेवा ने ही जीवित करने का काम किया है अटेवा के बैनर तले आंदोलन पर पूरे देश में चल रहा है आगामी 7 दिसंबर को रक्तदान शिविर पुरानी पेंशन बहाली का एक बड़ा हिस्सा है जिसे हम अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करके रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। बैठक में श्रीमती कमलनी जिला संगठन मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रीति रानी मोना रोहला प्रदीप कुमार उमेश कुमार शेषनाथ सिंह नीरज कुमार राधेश्याम रविंद्र कुमार कुलदीप कुमार कृष्ण कुमार पाण्डेय धीरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।