चकिया- जनसभा के कार्यक्रम को एसडीएम ने नहीं दी अनुमति, प्रदेश महासचिव ने लगाया आरोप

जनसभा के कार्यक्रम को एसडीएम ने नहीं दी अनुमति,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का 14 मार्च को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक जनसभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया था और इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए थे लेकिन उप जिलाधिकारी द्वारा जनसभा संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई।

वहीं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद का चकिया में 14 मार्च को जनसभा में आगमन होने वाला था।जहां जनसभा कार्यक्रम को लेकर उप जिलाधिकारी के पास परमिशन के लिए पहुंचने पर उनके द्वारा जनसभा करने की अनुमति नहीं दी गई और दुर्व्यवहार किया गया। वही उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव के चलते उप जिलाधिकारी द्वारा ऐसा कार्य किया गया है। जबकि सत्ता पक्ष का छोटा से बड़ा कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के ही कर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विपक्षी दल के नेताओं को हर तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।