प्रधान पद के इस भावी प्रत्याशी के ऐसे कार्यो से युवाओं में एक नई जोश।

इस प्रत्याशी की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम पड़ जाएगी युवा दिलों का धड़कन है ये जनाब।

कुंडइल नेमत अली ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी ने ग्राम सभा कुंडइल नेमत अली के क्रिकेट प्रेमियों का हौसला अफजाई मान सम्मान बढ़ाने के लिए केक काटा।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र सीयर ब्लाक अंतर्गत कुंडइल नेमत अली ग्राम सभा की क्रिकेट टीम आज बेल्थरा रोड की टीम को हराकर फाइनल मैच को जीत कर इतिहास रचा कुंडइल नेमत अली तीसरी बार फाइनल मैच जीतकर कुंडइल नेमत अली का नाम रौशन किया।

कुंडइल नेमत अली ग्राम सभा से प्रधान पद के भावी प्रत्याशी जनाब युवा समाजसेवी सफीक अहमद ने कुंडइल नेमत अली की टीम को विजयी होने पर टीम के कुंडइल पहुचने पर केक काटकर उनका हौसला अफजाई किया और आगे बढ़ने का दुआ आशीर्वाद देते हुए हर कदम सहयोग करने को कहा।

कुंडइल नेमत अली टीम के कैप्टन आरिज भाई,उप कैप्टन हसन भाई,बेस्ट खेलाड़ी मो आकिब भाई,अहमद भाई,अवसद भाई,मो नसीम,सत्यबीर राजभर,मास्टर अवधेश राजभर,पत्रकार वाजीद अली,मो कासिफ,आदि लोग उपस्थित रहे।