मनमानी तरीके से कार्य करने एवं मजदूरों की राशि का फर्जी तरीके से आहरण सिद्ध होने पर रोजगार सहायक को पद से किया गया पृथक

बलरामपुर :-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बभनी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्री रामचन्द्र प्रजापति के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने एवं मजदूरों की राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मजदूरी भुगतान के नाम पर स्वयं के मार्फो( कियोस्क पेमेंट प्रणाली) से मजदूरों का अंगूठा लगवाकर राशि 99 हजार 560 रूपये का गबन किया गया है। पूर्व में भी ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन भलीभांति नहीं किया जा रहा था। रोजगार सहायक रामचन्द्र प्रजापति को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, किन्तु उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। लम्बे समय से अपने कार्य में अनुपस्थित होने तथा शिकायत प्रमाणित पाये जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर ने श्री रामचन्द्र प्रजापति ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बभनी को पद से पृथक करने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही रोजगार सहायक श्री रामचन्द्र प्रजापति को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिवस के भीतर 99 हजार 560 रूपए की राशि कार्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर में जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।