श्री मद भागवत कथा का आयोजन,4 मार्च को निकलेगी भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच, नगर में स्थित महाकालेश्वर महाराज मन्दिर(नायक का मठ) के सानिध्य में आयोजित की जाने वाली संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एव महामृत्युंजय जप,रुद्राभिषेक की कलश यात्रा कल 4 मार्च गुरुवार को बलदाऊ धर्मशाला से सुबह 12बजे प्रारम्भ की जायेगी कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा उपरांत व्यास गद्दी से श्रीमद भागवत महात्म्य का वर्णन होगा कार्यक्रम संयोजक ज्योतिर्विद पण्डित संजय रावत ने बताया कि पहले दिन भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी उन्होंने बताया भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में नायक का मठ मन्दिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद भागवत कथा और महामृत्युंजय जप एव रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं इस भागवत कथा में कथा व्यास पण्डित सागर कृष्ण शास्त्री श्री धाम बृन्दावन द्वारा रसपान कराई जायेगी वही महामृत्युंजय जप व रुद्राभिषेक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक होगा कथा में पारीक्षत के रूप में शिव कुमार शर्मा पूर्व प्रवक्ता इंटर कॉलेज होंगे

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, कोंच