फिर हुयी पान मसाला दुकान में चोरी

तखतपुर टेकचंद कारड़ादुकान की छत को तोडकर अज्ञात चोरो ने पान मसाला सहित 35 हजार रूपए की चोरी अज्ञात चोर ने कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जरौंधा निवासी राजेंद्र साहू जो मेनरोड जरौंधा में किराना दुकान संचालित करता है बीती रात्रि में 8 बजे दुकान बंद कर घर चला गया और जब सुबह आया और दुकान खोलकर देखा तो ऊपर का छत टुटा हुआ है तथा दुकान से पान मसाला सहित समान की चोरी हुई है जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गी।

दो बार बाबा पान में दीवार तोड़कर चोरी की गई थी इस बार पान मसाला दुकान की छत को तोड़कर चोरी की गई है 1 माह पूर्व इसी गांव में चोरी हुई थी

​​