चकिया- सर्किल के इस थाने की पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार,  पिकअप वाहन व पशु भी हुए बरामद

चकिया सर्किल के इस थाने की पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन व पशु भी हुए बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया- पुलिस ने मालदह पुलिया के समीप से सुबह पिकप वाहन पर लादकर मवेशियों को बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए ले जाते वक्त तीन राशि गोवंश के साथ पिकअप को बरामद कर किया। इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता एवं गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के निर्देश पर गठित इलिया पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की तस्कर पिकअप वाहन पर मवेशियों को लादकर वद्ध के लिए बंगाल ले जाने हेतु मालदह पुलिया के रास्ते से बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मालदह गांव के समीप नाकेबंदी कर दी।

इसी बीच यूपी 64 ए टी 9187 नंबर की पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसमें बेरहमी पूर्वक बांध कर रखे गए तीन मवेशियों को मुक्त कराते हुए पिकअप वाहन को सीज कर दिया। तथा तस्कर सलामुद्दीन निवासी ग्राम करकी थाना करमा जनपद सोनभद्र, आमिर खान ग्राम खरका थाना अदलहाटह जनपद मिर्जापुर और भरत यादव ग्राम नरौली थाना भभुआ जनपद कैमुर बिहार को गिरफ्तार कर गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।

Advertisement


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, हेड कांस्टेबल महेश प्रसाद सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, रोहित यादव, रमेश यादव, रवि रंजन सिंह उपस्थित रहे।