नैनपुर से सिवनी छिंदवाड़ा लाइन पर पलारी तक 20से 35 कि स्पीड में दौड़ा इंजिन

==एक ओर नई उमिद जागी,नैनपुर से सिवनी छिंदवाड़ा ट्रैक में दौड़ा ट्रायल इंजन==
नैनपुर मंडला से संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट=
�नैनपुर �से सिवनी छिंदवाड़ा गेज परिवर्तन का काम भोम तक कंप्लीट होने के बाद पहली बार नैनपुर से पलारी �35 किलोमीटर तक 20 �की स्पीड में दौड़ा ट्रायल इंजन जिसमे ट्रेक परीक्षण के लिए नैनपुर के डिप्टी चीफ इंजीनियर स्टेशन मास्टर ड्राइवर एवं सभी अधिकारियों ने सबसे पहले इंजन की पूजा पाठ कर इंजन को हरि झंडी दी मौके पर डिप्टी चीफ इंजीनियर लावड़कर एल आई बाबूलाल जी केपी यादव सीएसएम चंद्रजीत सिंह डी पी एस एस इंजन चालक द्वारका प्रसाद असिस्टेंट ड्राइवर अमित कुमार रफीक भाई भुवन तिवारी और समस्त अधिकारी मौजूद थे बहुत ही जलदी इस लाइन का भी सी आर एस होने कि उम्मीद की जा रही है जिससे जनता को सफ़र करने में ओर कम पैसे में आराम से सफ़र सफ़र तय हो सकेगा।