एआईएमआई पार्टी के स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ जिला पंचायत चुनाव को लेकर बुंदेलखंड के दौरे पर पार्टी को मजबूत करने आये- राका भाई


रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच(जालौन) रवि वार को महेशपूरा रोड स्थित चौधरी धाम में ए आई एम आई एम द्वारा गरीब बाल बच्चो को सर्दी से बचाने के लिये एक स्वेटर व वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईएमआई एम के बुंदेलखंड मंडल प्रभारी आतिफ मुबीन उर्फ राका भाई नगर के जाने माने चिकित्सक ड़ा संजीव निरजंन आदि कई नेता मंचस्थ रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी जियाउद्दीन ने की इस कार्यक्रम में पार्टी के यूथ जिलाध्यक्ष इमरान रजा जिला उपाध्यक्ष सज्जीत कुमार जाटव एडबोकेट अवनेश तिबारी वाहिद कुरेशी हाफिज बाहिद ददबल कुशवाहा सोनू वर्मा उदयभान ठाकुर चिराग हुसैन असद अहमद सादाब सिद्दीकी अब्दुल वाहिद सफीक अंसारी विजय कुमार कुशवाहा आदि ने मुख्य अतिथि राका भाई को गर्मजोशी से माला पहना कर स्वागत सम्मान किया इस दौरान उन्होंने गरीब लोगों को स्वेटर और वस्त्र वितरित किये इस मौके पर बोलते हुए आतिफ मुबीन ने कहा कि मेरा बुन्देखण्ड दौरा चल रहा है और हम जगह जगह बेठक लेकर पार्टी को मजबूत बनाने निकले है उन्होंने कहा कि आने बाले जिला पंचायत के चुनाव में भी अच्छे प्रत्याशी उतारने जा रहे है जो जिताऊ हो उनहोने कहा की है तो पँचायत चुनाव के बाद प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की भी जोरदार तैयारिया चल रही है संयुक्त मोर्चे बना है जिसमे हमारे साथ कई पार्टियां आ गई है उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि इस बार काफी मेहनत करनी है उन्होंने कहा को किसानों के इस आंदोलन में हमारी पार्टी किसानों के साथ है और पार्टी पूरा समर्थन कर रही है उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे जायज है उन्होंने कहा कि कोंच में अगर हमारा चेयरमेन बनता है तो वह इस कस्बे में इंग्लिश मीडियम का कालेज बनबाने की घोषणा करते है इस दौरान ददबल कुशवाहा विजय कुशवाहा अजय दुवेदी राहुल वर्मा इकराम कमक चोधरी वहीद कुरेशी जाकिर मंसूरी समीर साह आरिफ टाइगर रफीक अंसारी अमजद खान महबूब अभिषेक आसिफ अली अंसुल जाटव वीरेंड मामा महेंश आर्या सलमान कुरेशी फरहाद खाँ समकब्रेज राशिद कुरैशी सरदार दयाराम अलीम कुरेशी सफीक अंसारी मुकेश कुशबाहा रानू बाबूराम फरीद शाह बाबा महेन्द सिंह अकरम अनिल जाटव रुक्कन फेज सिद्दीकी सहित कई पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे

एम आई एम एम में दिखा सेवा भाव

कार्यक्रम के दौरान एक बृद्ध महिला जो सीढ़िया नही चढ़ पा रही थी उसे यूथ जिलाध्यक्ष इमरान रजा ने अपनी गोदी में उठाकर कार्यक्रम स्थल में लाकर कुर्सी पर बैठाया और उसे जल पिलाया