चकिया-विकास खण्ड में यहां पहुंचकर 16 करोड़ की परियोजनाओं का कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास,

चकिया-विकास खण्ड में यहां पहुंचकर 16 करोड़ की परियोजनाओं का कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

�चकिया- विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भुड़कुड़ा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरगी राम प्यारे सिंह क्रीडा स्थल का शिलान्यास एवं जन चौपाल का कार्यक्रम किया गया। जहां शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ग्राम विकास कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने फीता काटकर किया।

वही जन चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दलितों एवं गरीबों तक पहुंचाने का काम किया गया है और वह उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती गरीबों में दलितों की बात करती हैं यह उनका दिखावा है और उन्होंने गरीब एवं दलित लोगों के साथ अत्याचार किया है और गरीब तथा दलितों को धोखा दिया है। गरीब व में दलितों के दर्द को समझने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। और गरीबों को हर घर घर में आवास व शौचालय योजना का लाभ दिलाने का काम जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता दीदी के आतंक को समाप्त कर दिया है और एक बार फिर बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत विकास की धारा बह रही है और धान का कटोरा कहे जाने वाले किस जिले में ब्लैक राइस की पैदावार अच्छी हुई है और पूरे उत्तर प्रदेश में ब्लैक राइस की अच्छी पैदावार करने में चंदौली जनपद पहला जिला बना है। और इसके साथ ही साथ किसानों के धान की खरीदारी भी प्रत्येक धान खरीद केंद्रों से की जा रही है। और अन्य योजनाओं का भी लाभ सुचारू रूप से लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के द्वारा क्रीडा स्थल का शिलान्यास किया गया और कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि इस स्थल का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम प्यारे सिंह के नाम पर ही रखा जाए। अरे यहां खेलने वाले युवाओं को क्रीडा से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराया जाए।
इसके बाद करीब 15 से 16 करोड़ की परियोजनाओं का कैबिनेट मंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया एवं विभिन्न लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 3 करोड़ 58 लाख ₹3500 �का चेक सौंपा गया। गरीब व पात्र लाभार्थियों का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चेक सौंपा गया। वही इन कार्यक्रमों से पहले कैबिनेट मंत्री द्वारा जन चौपाल के बगल में लगाए गए विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शन यो का अवलोकन किया और उसके बारे में जानकारी ली तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए कुछ मशीनों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं करीब डेढ़ हजार गरीबों तथा असहाय �लोगोंको कंबल वितरण किया गया जिससे कि वह इस कड़ाके की ठंड में निजात पा सकें।

*कोविड-19 के नियमों का नहीं हुआ पालन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां*
हालांकि वही आपको बता दें कि जिला स्तर का कार्यक्रम किया गया था जिसमें कि करीब 2000 से लेकर 2500 तक के बीच में पदाधिकारी कार्यकर्ता व अधिकारी जुटे थे लेकिन वहां शासन के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। और ना ही किसी मंत्री जी के चेहरे पर मास्क दिखाई दिया जबकि वहीं जिले के अधिकारी मास्क का लगाए बैठे थे और सोशल डिस्टेंसिंग की तो खुलेआम जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

*मंच के नीचे ही रहे अधिकारी*
कैबिनेट मंत्री के आगमन के दौरान जहां एक तरफ मंच पर जिलाधिकारी संजीव सिंह को बुलाया गया था वहीं मंच के नीचे चकिया के उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा व तहसीलदार फूलचंद यादव खड़े रहे लेकिन अधिकारियों को बैठने तक के लिए भी कुर्सी नहीं दी गई। और भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता केवल मंत्री जी के ही स्वागत में मगन रहे।


इस दौरान चंदौली जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल,जिलाधिकारी संजीव सिंह, चकिया�उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार फुल चंद्र यादव ,चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी,� मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह चकिया खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह, नियमताबाद खंड विकास अधिकारी डॉक्टर रक्षिता सिंह, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह,भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाजपा नेता व सकलडीहा विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,भाजपा नेता विनोद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं चंदौली सांसद मीडिया प्रभारी हरबंस उपाध्याय भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुषमा गिरी व जिला मंत्री मधु खरवार, चकिया मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार गौड़, साहबगंज मंडल अध्यक्ष कमंडल पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता डॉ प्रदीप कुमार मौर्य, भाजपा नेता राजकुमार जयसवाल, मंडल मंत्री कैलाश जायसवाल युुुुसमााजसेवी मुुुुकेश सेठ, दिनेेश कसौधन सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।