*भाजपा के नेताओं के सह पर भ्रष्टाचार में डूब रही है पन्ना जिले की पंचायतें*


*भाजपा के नेताओं के सह पर भ्रष्टाचार में डूब रही है पन्ना जिले की पंचायतें*

*कलेक्टर पन्ना से उच्च स्तरीय जांच की मांग*

*मिट्टी मुरूम रोड संलग्न ट्रैक्टर मालिकों ने किया रास्ता जाम*

*जांच ना होने पर धरना प्रदर्शन होगा*

मामला विकासखंड पन्ना केअंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम -बख्तरी का है जहां पर जिला पंचायत की राशि से बख्तरी से घटारी मार्ग जनभागीदारी की योजना पर ग्रेवल रोड बनाई जा रही है जिसकी सुकृति 11 लाख के ऊपर है जिसका काम से ढाई लाख में पूरा करने का अनुमान है।
ग्राम पंचायत में संलग्न मिट्टी कार्य में ट्रैक्टर वालों ने ढाई सौ ट्राली डाली और काम बंद कर दिया केवल मिट्टी से रोड को सम किया गया है।
जानकारी प्राप्ति हुई की ग्राम बख्तरी के निवासी श्री के पी सिंह बुंदेला जो पन्ना जिले के राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष एवं आदिवासी बनवासी क्रांति सेना के संयोजक पद पर आसीन है। श्री बुंदेला द्वारा बताया गया कि बख्तरी से घटारी रोड निर्माण पूर्व काफी समय से जनता द्वारा मांग की जाती रही है उक्त रोड निर्माण पूर्व मे पंचायत के माध्यम से मिट्टी मुरूम कार्य दो बार की गई बरसात में दोनों वार की मिट्टी मुरूम रोड पानी से बह गई। अब उसी स्थान पर मिट्टी मुरूम का कार्य मशीनों द्वारा किया जा रहा है।
जेसीबी मशीन से मिट्टी सुखे नाले से निकाली जा रही है ट्रैक्टरों द्वारा ढुलाई का कार्य किया जा रहा है ढाई सौ ट्राली मिट्टी डालकर मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं सूखे नाले से मिट्टी काटने पर ऊपर बना हुआ 5 लाख का स्टॉप डेम धारा सही हो जाएगा जिसकी जवाबदारी कौन लेगा।
मुरूम कार्य के लिए �सुकृत राशि में पलीता लगाने वास्ते बाहर के ट्रक वाहनों से मुरूम कराने का काम किया जा रहा था की ग्राम *बख्तरी की रोड मिट्टी ढुलाई कार्य में संलग्न ट्रैक्टर वालों ने रास्ता जाम कर मुरूम का कार्य �रोक कर आंदोलन शुरू कर दिया।* ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि मिट्टी ढुलाई का कार्य हमने किया मुरूम का कार्य भी हम करेंगे अन्यथा कार्य नहीं होने देंगे।
�श्री बुन्देला ने बताया कि ग्राम पंचायत बख्तरी में केसरबाई महिला सरपंच होने के नाते सचिव गणेश प्रसाद कुशवाहा एवं उच्च स्तर के भाजपा नेताओं के द्वारा ग्राम पंचायत बख्तरी में भ्रष्टाचार करने का मौका मिल गया। ग्रामवासी सरपंच पति स्वरूपा आदिवासी एवं गणेश सचिव काम सही रूप से कराने को कहते हैं तो उल्टी-सीधी भाषा में जवाब दिया जाता है। ग्राम वासियों ने शासन -प्रशासन से जांच करने की मांग की है।
श्री बुंदेला ने आगे कहा कि अगर शासन समय अनुसार जांच कर सही काम का आदेश नहीं देती तो ग्राम पंचायत के सदस्यगण ग्राम शासन -प्रशासन को ज्ञापन देने के पश्चात कार्यालय पंचायत पर ही धरना प्रदर्शन करेगी।
*प्रशासनिक अमले पर नहीं भरोसा*
श्री के पी सिंह बुंदेला ने बताया कि प्रशासन भाजपा के नेताओं इशारों पर अधिकारी नाच रहे हैं और पन्ना जिले में भ्रष्टाचार की हद पार कर चुके है।
ज्ञातव्य हो की श्री बुन्देला द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान भी चलाया गया था प्रशासन ने तत्काल जांच टीम खड़ी कर आम व्यक्ति को न्याय दिलाने वास्ते �उचित कदम उठाकर ग्राम पंचायत बख्तरी का प्रदर्शन बंद कराया था। अधिकारियों को निवेदन लिखित में देने के पश्चात जब कार्यवाही नहीं हुई तो करना पड़ा था प्रदर्शन।
जानकारी हो की श्री के पी सिंह बुंदेला ग्राम पंचायत बख्तरी के ही निवासी हैं उनका कहना है कि मेरे आंखों तले भ्रष्टाचार हो और मैं चुप रहूं यह हो ही नहीं सकता जब मैं अपने गांव का भ्रष्टाचार नहीं रुक पाऊंगा तो जिले मैं न्याय के लिए कैसे लडूंगा।

� � � � � � � � के पी सिह बुन्देला
� � � � � � � � मो-6268993373