विधि के छात्रों को विधि की पढ़ाई पर प्राथमिकता देना जरूरी: सुधा सिंह

वाराणसी:विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के अध्यक्ष व जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार विधिक सचिव सुधा सिंह द्वारा गुरुवार को लोकबंधु राजनारायण लॉ कॉलेज मोती कोट गंगापुर वाराणसी में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधि स्नातक के सत्र 2020- 21 के उद्घाटन समारोह में उपस्थित विधि के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कानून की पढ़ाई एवं विधि व्यवसाय तथा इस क्षेत्र में विधि स्नातकों द्वारा कार्य बनाए जाने पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया, आगे के क्रम में विधिक सचिव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जाने वाली स्कीमों, लाभकारी योजनाओं, मीडिया सेंटर, लोक अदालतों के गठन, एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों को भी स्वयं के साथ जुड़कर कार्य करने एवं अनुभव लेकर सीखने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण में आमंत्रित किया गया। विधिक सचिव द्वारा छात्र-छात्राओं को विधि की पढ़ाई को प्रथम प्राथमिकता मानकर पूरी तल्लीनता के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया है।