सरस्वती मंदिर में चल रही भागवत कथा का समापन


अजयगढ 14जनवरी से मॉ सरस्वती मन्दिर प्रांगण में प्रारम्भ श्रीमद भागवत पुराण का समापन21जनवरी को हुआ कथा वाचक बृन्दावन से आये सुखसागर जी महाराज के द्वारा हवन पूजन कराया गया समापन अवसर कन्या भोज,प्रसाद वितरण किया गया नगर के लोगो ने प्रसाद लेने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,तथा भागवत कथा मुख्य श्रोता विन्दा प्रसाद गुप्ता के द्वारा भागवत कथा में पूरा सहयोग किया गया,साथ ही जन सहयोग भी दिया गया