अंकित ज्वेलर्स में खुलेआम लूटपाट कर लाखों का ज्वेलरी पार कर लिया गया

बैंकुंठपुर जिला कोरिया के महल पारा रोड डबरी पारा में अंकित ज्वेलरी में दो आरोपी ने दिनदहाड़े लाखों के गहने टब ज्वेलरी लूटपाट कर फरार हो गए अशोक सोनी ने बताया की सुबह 11:00 बजे दुकान खुली जिसमें दो युवक मास्क एवं हेलमेट पहन कर आए थे उन्होंने ज्वेलरी दिखाने को कहा मेरे द्वारा ज्वेलरी दिखाया गया कुछ ज्वेलरी को रखने के लिए मैंने बॉक्स निकालने के लिए जैसे ही ऊपर के दराज को खोला तभी चोरों ने एक डिब्बी अपने जेब में रख लिया मैंने जब दिखाने को कहा तो उन्होंने नहीं दिखाया और टेबल पर रखे पानी की बोतल को जमीन पर गिराते हुए भागने लगे मैंने जब उसका पीछा किया तो तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गया अशोक सोनी के द्वारा नजदीकी थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है अब देखना है कि चोर को पकड़ने में कामयाब होते हैं कि नहीं चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है जिस पर शिकंजा नहीं किया गया तो चोरियों कि वारदातें बढ़ती जाएगी और चोरों के हौसले बुलंद होते जाएंगे और देखना है कि प्रशासन एवं शासन इस पर शिकंजा कसती है और आरोपी को खोज निकालती है