जानिए 79 ग्राम पंचायतों में किन पंचायतों से कौन ठोक सकेगा ताल..?

मानपुर जनपद में आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न..!

उमरिया। जिले के मानपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली 79 पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। जिसमें कई दिग्गज प्रधानों के सपने टूट गए तो कईयों के भाग्योदय का समय चक्र शुरू हो गया। दरअसल बात यह है कि आज सोमवार को मानपुर जनपद के 4 पंचायतों को काटकर नए सिरे से परिसीमन कर ग्राम पंचायतों के आरक्षण हेतु प्रक्रिया की गई, जिसमें मानपुर जनपद क्षेत्र के 79 पंचायतों में 4 पंचायतें अनुसूचित जाति (महिला), 3 पंचायतें अनुसूचित जाति, 16 पंचायतें अनुसूचित जनजाति (महिला), 16 पंचायतें अनुसूचित जनजाति, 20 पंचायतें अनारक्षित (महिला) व 20 पंचायतें अनारक्षित श्रेणी के लिए निर्धारित हुई। इस बार मानपुर जनपद क्षेत्र के हुए पंचायत आरक्षण में पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें सुरक्षित नहीं हुई वहीं दिग्गज सरपंचों के भी चेहरे मुरझाए हुए हैं जो कि अब नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं तो वहीं जिन जिन लोगों के चेहरे खिल उठे हैं वे दम भरने और ताल ठोंकने में जुट गए हैं। गांव की गलियारों में ठिठुरन वाले ठण्ड के बीच नेताओं में पंचायत आरक्षण की खबर ने गर्माहट और ताजगी पैदा कर दी जिसके साथ ही नेता अपने पंचायत का हाल जानने के बाद अपने क्षेत्र कि जनता के मन को मोहने में जुटने लगे हैं।

एससी महिला की निर्धारित सीट :

मानपुर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दमोय, पटेहरा, गुरूवाही और सेमरिया इन चार पंचायतों को अनसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया।

एससी के लिए निर्धारित सीट :

जबकि मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत झाल, बेल्दी और पनपथा इन तीन पंचायतों को एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

एसटी महिला :

इसमें मानपुर जनपद की 16 पंचायतें शामिल हैं जिनमें ग्राम पंचायत इंदवार, चंदवार, चिल्हारी, असोढ़, कोटरी, बड़छड़, मुड़गुड़ी, सुखदास, टिकुरी टोला, अमिलिया, लखनौटी, रक्सा, डोडका, हिरौली, कोडार और चेचरिया अनसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुई।

एसटी वर्ग में 16 पंचायत :

ग्राम पंचायत पोडिया, भोलगढ़, भरेवा, मुंगवानी, अमरपुर, देवगवां, महरोई, कुसमहा, पतौर, बल्हौड़, बड़ार, माला, बड़वार, रोहनिया, रथेली और पिपरिया इन 16 ग्राम पंचायतों को अनसूचित जनजाति वर्ग के सभी लोगों के लिए आरक्षित की गई है।

सामान्य महिलाओं की 20 सीटें :

खलौन्ध, टिकुरी, डोंगरी टोला, बचहा, सलैया, बकेली, कसेरू, छपडौर, परासी (अ0), कठार, भमरहा, करौंदी टोला, बड़खेरा, मझखेता, डोभा, ताला, ददरौडी, सेहरा टोला, रायपुर और सकरिया इन 20 पंचायतों को अनारक्षित (महिला) वर्ग के लिए अर्थात सामान्य महिला के लिए सुरक्षित हुई।

बीस सीटों में सामान्य :

पडखुरी, धनवाही, मझोखर, चितरॉव, बम्हनगवां, चँसुरा, पलझा, नदावन, पड़वार, उमरिया, नौगवां, कछौहा, बिजौरी, समरकोइनी, बरबसपुर, मझगवां, घघडार, कछरा टोला, परासी (ध0) एवं धमोखर उक्त 20 पंचायतों का आरक्षण सामान्य सीटों पर सुरक्षित है।