चित्रकूट।।विदेशों में बिकेंगे चित्रकूट के प्रिया मसाले

विदेशों में बिकेंगे चित्रकूट के मसाले

भारत सरकार द्वारा जारी लाइसेंस को चित्रकूट जिला अधिकारी श्री शेषमणि पांडे ने बृजेश त्रिपाठी जी को देकर शुभकामनाएं दी। चित्रकूट की मसाला निर्यातक कंपनी प्रिया मसाले को अब विदेश में निर्यात के लिए लाईसेंस प्राप्त हो चुका है |
अपनी गुणवत्ता के बलपर प्रिया मसाले चित्रकूट मण्डल की पहली इकाई है |
जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति देकर लाईसेंस प्रदान किया है |
इस कैम्प१1अनी को चाय ,अचार,अगरबत्ती एवं सभी प्रकार के सब्जी मसालों के लिए 2017-18 का बेस्ट अवार्ड भी उद्योग मंत्री द्वारा प्राप्त हो चुका है |
उपायुक्त उद्योग एस0के0 केशरवानी ने जनपद चित्रकूट में विस्तार करती इस कम्पनी को माॕडल बताते हुए अन्य उद्योगों के लिय इससे प्रेरणादायी बताया |
प्रो. बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि मेरी कम्पनी का उद्देश्य है कि उच्च क्वालिटी के प्रोडक्टो को कम दाम में देकर जनता के समक्ष प्रिया कम्पनी को उच्चता के शिखर पर पहुॕचाना है |
एवं देश के साथ-साथ विदेशों में भी चित्रकूट का नाम रोशन हो सके |
इस अवसर पर ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र सिंह ,एल0डी0एम0 आर0के0 सोनी,एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गण एवं बैंकर्स तथा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे |