राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कुचामन में असहाय गायों की सेवा में जुटे लोगों के लिए बने प्रेरणा

राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कुचामन में असहाय गायों की सेवा में जुटे लोगों के लिए बने प्रेरणा श्रोत

कुचामन सिटी कुचामन कस्बे में राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा गायों की निस्वार्थ सेवा कर पूरे देश के लिए उदाहरण बन गए हैं कुचामन में असहाय गायों की सेवा में जुटे हैं निस्वार्थ गौ सेवा में लगे वाहिनी के कार्यकर्ताओं के जज्बे की हर कोई सहराना कर रहा है जानकारी के लिए बता दे कि कुचामन शहर में वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा धर्म प्रेमियों व गौ-भक्तों के सहयोग से निरंतर गौ अन्नकूट का आयोजन कर रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को शहर में स्थित बड़ला का बास के पास तृतीय गौ-अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमे असहाय गायो के लिए 4100 / चार हजार सो किलो की लापसी बना कर गायो को खिलाई गई �राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के नागौर जिला सरंक्षक मुन्नालाल काछवाल ने बताया कि वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जगह-जगह इस गौअन्नकूट का आयोजन कर रहे हैं इसके लिए सभी धर्म प्रेमि एवं गौ-भक्त हर तरफ से सहयोग करते हुए इस नेक कार्य में अपना समर्पण कर रहे है उन्होंने बताया कि वह इस अन्नकूट का आयोजन इसलिए कर रहे हैं ताकि समाज में सुख समृद्धि का आवागमन हो और आने वाली पीढ़ियों को गौ सेवा के बारे में सीख मिल सके इस नेक कार्य में क्षेत्र के धर्म प्रेमी व गौ भक्त अपनी भागीदारी निभाते हुए अन्नकूट में सहयोग कर रहे हैं वाहिनी के तहसील अध्यक्ष जेपी कचोलिया,उपाध्यक्ष मुकेश भारती, महामंत्री मूलचन्द सोनी,नगर अध्यक्ष छोटूलाल शर्मा ने बताया कि शास्त्रों में बताया गया है कि गाय उसी प्रकार पवित्र होती है जैसे नदियों में गंगा है गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है देवी लक्ष्मी जिस प्रकार सुख समृद्धि प्रदान करती है उसी प्रकार गौमाता भी अपने दूध से स्वस्थ रूपी धन प्रदान करती है इस मौके पर रामगोपाल पीपलवा,नरसी बाऊजी,भागीरथ सिरसवा,गोविन्द लाल,जगदीश किरोड़ीवाल,पूर्व पार्षद राजेश,डालूराम,राजकुमार सिंगाटिया, राधेश्याम सिहोटा,रामकरण किशोर,उमेदसिंह रूलानियां,दिनेश स्वामी,रवि सोनी,राजू सोनी,नवल सोनी,मनोज भारती, सोनू खुवाडीया,सरदार लवली सिंह,दिनेश जोशी भांवता आदि का भी सहयोग रहा