चकिया-शिक्षिकाओं द्वारा नगर में चलाया जा रहा मोहल्ला पाठशाला

शिक्षिकाओं द्वारा नगर में चलाया जा रहा मोहल्ला पाठशाला

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-देश में कोरोना संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन से लेकर अब तक विद्यालय बंद चल रहे हैं जिससे बच्चों के पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और अब बच्चे धीरे-धीरे पहले की याद हुई चीजें भूल चुके हैं। जहां छोटे-छोटे वह गरीब तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कुछ शिक्षक व शिक्षिकाएं तमाम प्रयासों के जरिए उन्हें शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। उसी क्रम में चकिया विकासखंड के सोनहुल गांव में तीन शिक्षिकाओं की टोली ने मोहल्ला पाठशाला के तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर मिसाल पेश की है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के मंशा के अनुरूप गांव-गांव में छोटी-छोटी टोली बनाकर मोहल्ला पाठशाला के अंतर्गत कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षिका बच्चों को पठन-पाठन करा रही है। वही मीडिया दर्शन के चकिया संवाददाता कार्तिकेय पांडे से बातचीत के दौरान शिक्षिका रश्मि जायसवाल ने बताया कि हम शिक्षिकाओं द्वारा टोली बनाकर अलग-अलग मोहल्ले में जाकर बच्चों को कोर्स पढ़ाने के साथ-साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाएं, सुपर टेन आफ चकिया, नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान सरीखी परीक्षाओं की तैयारी भी करा रहे हैं। जो कि काफी सराहनीय है और इन शिक्षिकाओं ने गरीब तबके में जाकर लोगों को मोहल्ला पाठशाला के दौरान शिक्षा देकर क्षेत्र में अपनी एक मिसाल कायम की है।

इस दौरान मोहल्ला पाठशाला में अजय गुप्ता,रश्मि जायसवाल शिवानी देवी इत्यादि शिक्षिकाओं ने पठन-पाठन कराया।