चकिया -5000 के इनामी अपराधी को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

चकिया- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक कारपोरेशन अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध और अपराधियों के नियंत्रण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खान द्वारा अभियान के क्रम मु०अ०सं०18/2016धारा 302/120बी/२४भादवि से संबंधित मधुर इनाम घोषित अपराधी वर्ष 2016 से फरार चल रहा था इसको कि चकिया पुलिस ने टीम गठित करके गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में दिनांक 18 जनवरी को चकिया नगर स्थित पोखरे पर पेशे से शिक्षक राजमणि वर्मा को मंगेतर स्नेहलता और लक्ष्मी द्वारा अपने प्रेमी अमरदीप के साथ भेजना बंद तरीके से भाड़े के अपराधियों मंतोष उर्फ सुबोध, राहुल महतो,पोलू कहार तथा रणधीर यादव, निवासी मोकामा जनपद पटना बिहार के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मुकदमा उपरोक्त के सभी भक्तगण गिरफ्तार हुए थे। जिसमें की रणधीर यादव पुत्र किशोरी यादव निवासी गोस्साईगांव थाना घोलबारी जनपद पटना बिहार ही लापता कन्हाई पुर थाना मोकामा जनपद पटना बिहार जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध भगोड़ा घोषित करते हुए आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। तथा यह ₹5000 का पुरस्कार घोषित चकिया कोतवाली का अपराधी भी था जो लगातार 4 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसको दिनांक 6 जनवरी 2021 को थाने से उपनिरीक्षक अमीरउद्दीन खान कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा कांस्टेबल विनोद कुमार की टीम गठन कर प्रभारी निरीक्षक चकिया द्वारा अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु मोकामा पटना बिहार रवाना किया गया था और मोकामा पुलिस के सहयोग से अभियुक्त रणधीर उपरोक्त को गिरफ्तार कर चकिया लाया गया और अपराधी के विरुद्ध विविध कार्रवाई प्रारंभ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

*अभियुक्त का पूर्व अपराधिक इतिहास*
१- का०सं०36/14 धारा302/34 भादवि थाना घोलवारी जनपद पटना बिहार
२- का०सं०19/2017धारा 392 भादवि थाना घोलवरी
३- का०सं०28/2017 धारा386/384/341/504/34भादवि थाना घोलवारी पटना बिहार
४-मु०अ०सं०
18/2016धारा ३०२/१२०बी/३४भादवि थाना चकिया जनपद चंदौली