मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का ड्राय रन (माॅक ड्रील) आयोजित जिसमे एस डी एम नयन तारा सिंह ने टिका लगवाया

आज मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का ड्राय रन (माॅक ड्रील) आयोजित किया गया। माॅक ड्रील के दौरान एस डी एम नयन तारा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होनें माॅक ड्रील के दौरान निगरानी कक्ष,व्यवस्था ,, ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष का जायजा लेते हुए सावधानीपूर्वक उपचार करने तथा डाॅक्टरों की डियुटी रूटीन अनुसार लगाने के लिए कहा है इस दौरान मॉकड्रिल वैक्सिन का डेमो किया जिसमें एस डी एम नयन तारा सिंह ने टिका लगवाया ,,सत्र में एक टीम में 5 सदस्य एक सुपरवाईजर तथा चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा माॅक ड्रील का सफल आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एस डी एम ने कोविड-19 टीकाकरण माॅक ड्रील का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित ढंग से सतर्कतापूर्वक कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस सिंह ने बताया पहले फेज में 7 जिलो को चिन्हाकित किया गया दूसरे फेज में कोरिया जिले को चिन्हाकित किया गया जिसमें मनेंद्रगढ़ सामुदायिक केंद्र और बैकुंठपुर में पटना और चिरमिरी में डोमनहिल को निर्धारित किया है कोवीड वैक्सिनेशन के लिए जो तैयारी है कर्मचारी है दूसरे चरण में जो फ्रंट लाइन वर्कर है और राजस्व विभाग के कर्मचारी और डिफेंस में कार्य कर रहे है जो इसमें जिन्होंने कोरोना काल मे सभी कार्यो को स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य किया है उसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले है जिन्हें टिका लगेगा ,, इस कार्यक्रम में 5 सदस्यों का कार्य निर्धारित है सभी को कार्य बांट दिए गए इसमें टीकाकरण और उसके बाद कि तैयारियां करनी है जिसमे टिकाकरन से लेकर उसके बाद जो दिक्कतें आएंगी उसे कैसे दूर करना है और उच्च स्तर पर सूचना देना है युद्ध स्तर पर इस कार्य को करना है जिसकी तैयारी करना है जो भी इसमें ट्रेनिंग हुई है उसीको मॉकड्रिल के माध्यम से प्रेक्टिकल करना जिसके लिए आयोजन किया गया है