चकिया- ट्रैक्टर के धक्के से छात्रा गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

ट्रैक्टर के धक्के से छात्रा गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया/इलिया- थाना क्षेत्र के बसाढ़ी गांव के समीप 17 वर्षीय छात्रा का ट्रैक्टर की चपेट में आने से हाथ फैक्चर हो गया।और वह बुरी तरह घायल हो गई।वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार का सदस्य बलवंत गौड़ ने छात्रा का मदद करते हुए तत्काल एंबुलेंस बुलवाया और एंबुलेंस की सहायता से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया ।जहां पर बालिका के प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा यूपी- बिहार बॉर्डर पर स्थित महदाइच गांव की निवासी है।और वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी कस्बा के एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से इलिया आई थी।