चकिया- कुछ ही घंटों में होगा मंत्री जी का आगमन, तैयारी पूरी, एसडीएम ने लिया जायजा

कुछ ही घंटों में होगा मंत्री जी का आगमन, तैयारी पूरी, एसडीएम ने लिया जायजा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर स्थित विकासखंड परिसर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं चंदौली जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के आगमन को लेकर खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह की देखरेख में ब्लाक परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई है और कुछ ही घंटों में राज्य मंत्री जी का आगमन होने वाला है जहां मंत्री जी के द्वारा शासन के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा।

और राज्य मंत्री जी के आगमन से पूर्व ही चकिया कब जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही निर्देश दिया कि मंत्री के आगमन से पूर्व ही सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।