जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों की उदासीनता के वजह से अपने आवास के लिए जनता वंचित।

दिलीप जादवानी कुरुद:-अपनी छत का सपना देख रहे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार की योजना के तहत वर्ष 2022 तक हजारो लोगों को अपनी छत मुहैया कराने का सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक परिवार के पास पानी का कनेक्शन, शौचालय, विद्युत आपूर्ति के साथ पक्का आवास देने की योजना बनाई है। इसके तहत हजारो लोगों को आशियाना उपलब्ध कराया जाना है।

इस योजना में कुरुद नगर में बट्टा लगता दिख रहा है, हजारो लोगो द्वारा इस योजना के लिए आवेदन किया गया है,जिन लोगो के पास जमीन का पट्टा उपलब्ध नही हैं उन्होंने नगर पंचायत में आवेदन कर जमीन के पट्टे की मांग की हैं, एवं जिन लोगो का पुराना आबादी पट्टा हैं उनके नवीनीकरण का कार्य होना भी शेष हैं।

जिस वजह से आवास योजना में नाम आने के बाद भी लोगो को इंतजार करना पड़ रहा हैं।

जिस पर नगर पंचायत के अधिकारी विशेष रुचि नही ले रहे है, न ही सत्तासीन जनप्रतिनिधि इस विषय पर गम्भीर दिख रहे हैं कुल मिलाकर अपने आशियाने के लिए जनता को सिर्फ इंतजार करना पड़ेगा,कब शाषन प्रशासन गम्भीर होगा कब आम जनता के आशियाने का सपना पूरा होगा।