चकिया- विकासखंड परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी चुनाव का शुरू हुआ मतदान,

चकिया- विकासखंड परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी चुनाव का शुरू हुआ मतदान,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के बाद मतदान के दिन हर जगह मतदाताओं द्वारा अपने प्रत्याशियों का मतदान किया जा रहा है। उसी क्रम में आज सुबह 8:00 बजे सेकई सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय ब्लॉक परिसर में बने मतदान केंद्र पर स्नातक व शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान शुरू हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट / जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की देखरेख में मतदान चल रहा हैं। वहीं जोनल मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व सीओ प्रीति त्रिपाठी ने पहुंचकर जायजा लिया?।

बता दे कि जनपद में कुल 35 मतदेय स्थल पर मतदान चल रहा हैं। कुल 175 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। 17912 मतदाता करेगें शाम 5 बजे तक मतदान। चकिया में शिक्षक MLC के लिए 251 मतदाता व स्नातक MLC 1333 मतदाता वोट करेगें।
चकिया ब्लाक में बने कक्षों में मतदान चल रहा हैं।

वहीं 11:00 बजे मतदान स्थल पर पहुंचकर सीडीओ अभय चंद्र श्रीवास्तव एवं एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों का मतदान स्थल से कुछ दूरी पर रहने को कहा। वही मतदान केंद्र के बाहर बैठे हुए सभी एजेंटों को कलम का उपयोग ना करके केवल मतदाताओं को पर्ची थमा कर उनको अंदर मतदान करने के लिए भेजने के निर्देश दिए।