कुरुद थाने के बाद इस थाने की बदल रही तस्वीर

दिलीप जादवानी:-कुरुद थाने में नए थाना प्रभारी आर एन सेंगर के आते ही जिस प्रकार थाना परिसर की तस्वीर बदल गई जिसे देखकर स्वयं जिले के पुलिस कप्तान बी.पी राजभानु द्वारा कुरुद थाने में क्राइम बैठक ले कर सभी थाना,चौकी प्रभारी को दिशानिर्देश देते हुवे अपने अपने थाना परिसर को भी कुरुद थाने की तरह व्यवस्थित और साफ सुथरा रखने हिदायत दी थी,एवं कुरुद थाना प्रभारी का उत्साह वर्धन करते हुऐ पुरस्कृत किया था।

इस बात को गम्भीरता से लेते हुवे बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा द्वारा अपने थाना परिसर को भी स्वक्ष और व्यवस्थित करते हुवे थाना परिसर के चारो तरफ बाउंड्रीवाल निर्माण,परिसर की सुंदरता को देखते हुवे छायादार पेड़ एवं सुंदर फूलो के पौधे लगाए जा रहे है,चौकी प्रभारी शांता लकड़ा थाना परिसर के कायाकल्प में जुट गई हैं।जल्द ही बिरेझर चौकी का बदला स्वरुप आम जनता को दिखने लगेगा।