बनारस बार व सेंट्रल बार वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित       

वाराणसी:- वाराणसी कचहरी दी बनारस बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी में होने वाले वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित की गई। दोनों बार के पदाधिकारियों ने अपने अपने बार मे बैठक कर सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि घोसित की। बनारस बार ने सत्र 2021 के होने वाले वार्षिक चुनाव की तिथि 15/12/2020 तथा मतगणना की तिथि 16/12/2020 नियत की वही सेंट्रल बार के चुनाव की तिथि 18/12/2020 तथा मतगणना 19/12/2020 बैठक में निर्धारित कर घोषित की गई। इस दौरान दोनों बार के समस्त वर्तमान पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।