चंदौली-जुआ खेल रहे कई बड़े व्यापारियों को पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

जुआ खेल रहे कई बड़े व्यापारियों को पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

पीडीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली और अलीनगर पुलिस ने गल्लामंडी स्थित एक मकान में मंगलवार की देर रात छापा मारकर जुआ खेल रहे व्यापारियों सहित 16 लोगों को पकड़ लिया। मौके से सात लाख दो हजार चार रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने कई मोबाइल समेत बाइक भी बरामद की है ।�
सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गल्ला मण्डी में बड़े पैमाने जुआ खेला जा रहा है। इस पर उनके नेतृत्व में अलीनगर थाना और मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ एक टीम बनाई और छापेमारी की । पुलिस ने मौके से शहर के कई बड़े व्यापारियों समेत 16 लोगों को पकड़ लिया । इस दौरान फड़ से सात लाख दो हज़ार चार रुपये बरामद हुए । पुलिस ने मौके से कई मोबाइल और गाड़ियां भी बरामद की है। सीओ ने बताया कि मौके से पकड़े लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।