आज दिनांक 15.11.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना कोत0 उरई पुलिस द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान मुखविर

आज दिनांक 15.11.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना कोत0 उरई पुलिस द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर बजाज एजेंसी के पीछे मंडी बाउंड्री के अंदर चबूतरा के पास से 02 अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद वीवो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही ।
*विवरण गिर0 अभि0गण-*
1- वीरू पुत्र मुन्ना लाल अहिरवार निवासी इंदिरा नगर उरई थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन
2- सूरज खरे पुत्र रमेश खरे बाल्मिक निवासी कृष्णा धाम के पीछे मोहल्ला रामनगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- उ0नि0 रामवीर सिंह चौकी प्रभारी मण्डी कोत0 उरई
2- कां 15 अखिल कुमार 3- कां0 1668 सुदेश कुमार यादव 4- कां 1846 रामू यादव