कोंच-जालौन पुलिस का एक ओर सराहनीय कार्य आया सामने

*

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी

कोंच जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के कैलिया रोड दोहर के पास जालौन पुलिस का एक ओर सराहनीय कार्य आया सामने मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से बैलगाड़ी में मारी टक्कर जिससे मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया जिसकी सूचना पीआरबी 1598 को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पीआरवी 1598 मौके पर हेड कांस्टेबल बलवान सिंह कॉन्स्टेबल पवन कुमार चालक मुकेश कुमार ने देरी न करते हुए मोटरसाइकिल सवार घायल को सीएससी कोच पहुंचाया जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है वही इस पुलिस का सराहनीय कार्य देख कर क्षेत्र में खूब प्रशंसा की जा रही हैं घायल युवक
मोहन सिंह पुत्र ओमप्रकाश किशुनपुरा निवासी बताया गया

*रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी*