जिले में प्रमुख-प्रधान कांग्रेस के बनाने का तय कर लिया है जनता ने-खान

:पुनाली ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में बोले प्रभारी खान

डूंगरपुर।मेरे दो दिन से जिले के भृमण में महसूस हुआ है कि डूंगरपुर जिले में प्रमुख-प्रधान काग्रेस पार्टी के बनेंगे इए तय कर लिया है जिले की जनता ने उक्त उद्गार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त डूंगरपुर प्रभारी राजस्थान वल्फ कमेटी के चेयरमैन खानु खान ने पुनाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बुधवार को पुनाली ब्राम्हण गोहरे में आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि कहा साथ ही खान ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज से ही आने वाले पंचायतीराज चुनाव तक कांग्रेस का एक -एक सिपाही अपने-अपने बूथ को मजबूत कर आमजन को कांग्रेस की रीतिनीति से अवगत करावे व राजस्थान के यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में जानकारी करावे। इस अवसर पर युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पुर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान साहब,प्रदेश महामंत्री डा, शंकर यादव,ब्लाॅक प्रभारी अभिलाष बागडीया,पुर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पुर्व विधायक पूँजीलाल परमार, जिला उपाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटीदार, प्रधान आशा अहारी, जिला संगठन महामंत्री रतनलाल पाटीदार, जिला महामंत्री नारायण पण्ड्या ,मनोज पाटीदार, जिला प्रवक्ता सुखदेव यादव, एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरमाल परमार, पेंशनर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीनबंधु परमार, खेल कुद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश रोत, प्रदेश महिला महामंत्री मीनाक्षी परमार , युथ विधान सभा अध्यक्ष प्रवीण गमेती, एन युस आई जिला उपाध्यक्ष नरेश डेण्डोर, संरपच गटुलाल रोत डोजा , मुकेश परमार नरणियाॅ , अशोका परमार पुनाली, राजेश मनपुर, हीरालाल आसेला, गणेश रघुनाथपुरा, पुर्व सरपंच जीवतराम रोत आॅतरी, मोतीलाल रोत डोजा, काना भाई पाल माडंव, मुकेश अहारी भोजाता,सुखलाल रघुनाथपुरा, धनजी भाई आसेला, प्रभुलाल अहारी धावडी, उर्मीला अहारी सवगढ, मंजुला पुनाली ,जीवनलाल परमार रागेला, देशवीर अहारी भोजाता, ब्लाॅक उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कलाल,नारायण लाल दामडी, जगदीश पाटीदार, गोविन्द राम पाटीदार,ब्लाॅक महामंत्री खेमराज रोत,ब्लाॅक प्रवक्ता हेमन्त जोशी, ब्लाॅक सचिव जीवनलाल परमार, रामचन्दर पाटीदार,कमलाकान्त रोत , नरेश पण्ड्या, राकेश पुनाली,कान्तिलाल मनात, देवीलाल अहारी सेवादल सहित पुनाली ब्लॉक के लगभग 400 कांग्रेसजनो ने भाग लिया।