खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल का सम्मान विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कुचामन द्वारा किया गया।

खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल का सम्मान विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कुचामन द्वारा किया गया।

ग्राम खारिया के वर्तमान सरपंच देवीलाल दादरवाल का विश्व हिंदू परिषद की ओर से ग्राम खारिया के विकास के सुकन्या योजना के तहत बालिकाओं के अकाउंट खुलवा कर उनके उज्जवल भविष्य की आसपास के क्षेत्रों में विशेष पहल करने पर प्रखंड अध्यक्ष गजानन्द स्वामी व संभाग जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरपंच देवीलाल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वर्तमान सरपंच देवीलाल दादरवाल ने बताया कि ग्राम वासियों के लिए सरकार की सभी योजनाएं पहुंचाना मेरा प्रथम दायित्व है वह ग्राम विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा जिसमें वृद्धावस्था पेंशन योजना श्रमिक पेंशन योजना अन्य प्रकार की सभी योजनाएं जरूरतमंद को लाभान्वित करवाने के संकल्प के साथ हमेशा ग्राम वासियों की सेवा में रहूंगा। वीएचपी के संभाग मंत्री श्यामसुन्दर स्वामी ने कहा सेवा एक ऐसा शब्द है, जिसमें एक नागरिक का संपूर्ण अस्तित्व समाहित होता है। व्यक्ति सर्वप्रथम, सामाजिक व पारिवारिक प्राणी न होकर एक राष्ट्रीय नागरिक होता है। उसका पहला कर्तव्य अपने राष्ट्र व अपने ग्राम के प्रति होता है। अत: हम सभी सभी को अपने ग्राम धर्म का पालन सर्वप्रथम करना चाहिए।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गजानन्द स्वामी जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सारडा प्रखंड , प्रखंड मंत्री गणेश कुमावत, नंदकिशोर सोनी कैलाश शर्मा,न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप के संरक्षक मांगीलाल अर्जुन राम, रामेश्वर लाल, दिलीप कुमार, मोहनलाल, मानाराम राजोरिया, सुरेश कुमार, आशीष दादरवाल अदि उपस्थित रहे।