दिली डार्लिग शो में पूजा दुआ ने अपने नेचर की वजह से सभी का दिल जीत लिया

रिहान अन्सारी (9927141966) पूजा दुआ का जन्म दिल्ली में हुई दिल्ली में पोल साइंस ऑनर्स डेली यूनिवर्सिटी से किया स्कूल और कॉलेज में बढ़ चढ़कर प्रोग्राम में हिस्सा लेती थी अपनी सभी जिम्मेदारियां बहुत कुशलता से निभाई मुझे अपने जीवन में कुछ अधूरापन लगता था पूजा दुआ बचपन से ही बहुत महत्वाकांक्षी थी जीवन में कुछ करना चाहती थी पूजा दुआ की मुलाकात 2005 मे एक महिला से हुई सोशल वर्क पर काफी एनजीऔ के साथ जुड़ी थी उन्होंने मेरे अंदर कुछ करने की इच्छा देखी उन्होंने मुझे रोटरी क्लब और इनरव्हील में मेम्बर बनाया क्लब के जरिए पूजा दुआ ने ब्लाइंड स्कूल ओल्ड एज होम मेंटली चैलेंज चिल्ड्रन और काफी सारे एनजीओ, में जाने का मौका मिला उसके बाद पूजा दुआ के जीवन का नजरिया बदल गया सभी महिलाओं का सम्मान करना चाहिये अगर कोई महिला अच्छा काम कर रही है तो दूसरी रूप में हमें उसकी मदद करनी चाहिये 40 साल की उम्र के बाद रैंप पर चलने का मौका मिला मेरे लिए सपने जैसा था पूजा दुआ ने डिजाइनरों के साथ रैंप शो, किए जयपुर में वीमन एम्पावरमेंट शो में मिसिस आइकॉन ऑफ इंडिया 2017, मिसेज आइकोनिक पर्सनलिटी 2017, दिवालीसियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 (दिल्ली), डिवीलिसियस मिसेज कैट यॉक 2018, अन्य कई खिताब अपने नाम कर चुकी है पूजा दुआ की जॉइंट फैमिली थी परिवार व हस्बैंड बहुत सपोर्ट करते हैं इन्होंने 2 शार्ट फिल्म भी किए ज़ी टीवी के रियलिटी शो दिल्ली डार्लिंग में आने का मौका मिला दिल्ली डार्लिंग की एलिट क्लास वूमेन पे बेस्ड था जिसमें दिल्ली की जानी मानी हाई प्रोफाइल लेडीज थी  लेडीस में पूजा दुआ ने अपनी बब्बली और मिलनसार नेचर की वजह से सभी का दिल जीत लिया पब्लिक ने पूजा दुआ का बोलने का तरीका व बहुत ही प्यार से सभी से बात करती हैं हमेशा हंसती रहती है लड़ाई झगड़ा को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती कि जिंदगी बहुत छोटी है एक पल का भरोसा नहीं है संसार में खुशियां बांटना चाहती हैं उनका मन है जियो और जीने दो ज़ी टीवी चैनल ने भी पूजा दुआ को सबसे बुबबीएस्ट और इनोसेंट गर्ल का टाइटल दिया पूजा दुआ को सबसे दिलदार दिली डार्लिग की ट्रॉफी मिली अपने व्यवहार और खूबसूरत बोलने के अंदाज के कारण जलवे हैं भारत की जनता का उन्होंने दिल जीत लिया होम मेकर होने के बावजूद उन्होंने जानी-मानी हस्तियों को पछाड़ा जो कि काफी हाई प्रोफाइल थी अपनी सिम्पलीसिटी और डाउन तो अर्थ होने ने के कारण पब्लिक ने पूजा को बहुत लाइक किया और उनको काफी वोट किए जिसके कारण वह फर्स्ट रनर अप रहीं ज़ी टीवी चैनल ने भी कहा कि लोगों ने पूजा की चुलबुली नेचर को बहुत पसंद किया काफी भारी मात्रा में वोट किए अपने क्राउन को जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए यूज करना चाहती हूं कि मेरी एक पहचान बन गई है मैं चाहती हूं कि मेरा नाम और fame का फायदा जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए अगर मैं उनका काम आ सकूं तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा