लंगर चलाने के नाम पर ढ़िढोरा पीटने वाले मनजिंदर सिरसा अपने ही लोगो को भूखे मार रहे है: शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली)

लंगर चलाने के नाम पर ढ़िढोरा पीटने वाले मनजिंदर सिरसा अपने ही लोगो को भूखे मार रहे है: शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली)

नई दिल्ली 26 अक्टूबर,(मनप्रीत सिंह खालसा): दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के चुनाव करीब आने से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी है। इसके मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली, सरना गुट ने भारी संख्या में कनॉट प्लेस वार्ड से भारी सांख्य में नौजवानों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। सदस्यता अभियान की अगुवाई गुरप्रीत सिंह निक्कू के द्वारा की गई।
इस दरम्यान शिअदद के महत्वपूर्ण ओहदेदार जिनमें पार्टी के सेकेट्री जनरल सरदार गुरमीत सिंह शंटी, डीएसजीएमसी सदस्य और पार्टी जनरल सेकेट्ररी सरदार सुखबीर सिंह कालरा, पार्टी उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह खुराना, यूथ विंग प्रधान सरदार रमनदीप सिंह सोनू , यूथ विंग जनरल सेकेट्री सरदार इंद्रजीत सिंह संतगढ़ , यूथ विंग जनरल सेकेट्री हरविंदर सिंह बॉबी , भुपिंदर सिंह पीआरओ सहित कई अन्य मौजूद थे।
नौजवानों को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव सरदार गुरमीत सिंह शंटी ने बताया कि " हमारे इतिहास में कभी भी डीएसजीएमसी इतने बुरे वक्त से नही गुजरी। लंगर चलाने के नाम पर ढ़िढोरा पीटने वाले अपने ही लोगो को भूखे मार रहे है। दिल्ली के सिख घोर गरीबी और भुखमरी से गुजर रहा है। मुलाजिमों को 8-8 महीने से तन्ख्वाह नही, अध्यापको को सालो से एरियर का भुगतान नही, वृद्धाश्रम बंद हो रहे है, इलाज के लिए सिखो को कोई मदद नही है। लेकिन आप किस बात का प्रचार कर रहे है और किसको दिखाना चाहते है ?
नौजवानों को संबोधित करते हुए यूथ विंग प्रधान, रमनदीप सिंह सोनू ने अपने उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि , "सरना जी के कार्यकाल में जो काम हुए उसकी कमी संगत आज महसूस कर रही है। हमारे समय हर 30 तारीख को तन्ख्वाह मिलते थे। स्कूलों की व्यवस्था मजबूत थी। सरना जी ने गरीब सिखों के लिए चंद्रविहार मे आलीशान स्कूल बनवाया जिसमे 2000 बच्चे पढ़ते थे और फीस सिर्फ 300 थी। हमने नौजवानों के लिए बेहतरीन बीटेक कालेज का भी निर्माण करवाया जिसमे 70% बच्चे अल्पसंख्यक विभाग के अंतर्गत होते थे। शानदार शिक्षा मिलती थी। हजारों की सांख्य में बच्चे पास हुए जिनको आगे चलकर लाखो के पैकेज पर बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली।"
"अपने ऐतिहासिक धरहरो को बचाने के लिए श्री ननकाना साहिब , श्री गुरु रामदास जी गुरुद्वारा ,चुनामण्डी लाहौर, श्री गुरु अर्जुनदेव जी के जन्मस्थान डेरा साहिब लाहौर में अब भी कार सेवा जारी है।
चूँकि दिल्ली के सिखो को अमृतसर में ठहरने में दिक्कत होती थी तो हमने बड़े सराय का निर्माण कराया। हज़ूर साहिब में सराय का निर्माण कराया। यूथ विंग प्रधान ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि हमने कोई ऐसा क्षेत्र नही छोड़ा वह चाहे धार्मिक, आर्थिक या शिक्षा से जुड़ा हो जिसमें हमने ऐतिहासिक काम नही किये हो लेकिन आज सब कुछ ख़ात्मे की राह पर हैं । इससे पहले की काफी देर हो जाए हम सबको जागने की जरूरत है ।