चौकों मे लात खानें वालों की क्या मजाल की वह पत्रकारोंं से पंगा लें

कोरिया। बैकुंठपुर क्षेत्र से लगे पटना में कुछ ब्याज चोरों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया में केवल अफवाह फैलाई जा रही हैं वह अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है इस सेवक अपने संस्कार को सामने लाकर अपने बड़े बुजुर्गों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं यह ब्याज खोर यह भूल जाते हैं कि जो इज्जत अपने घर में माताओं को दी जाती है बहनों को दी जाती है वही इज्जत वही मर्यादा वह बाहर भी महिलाओं को दें किंतु यह ब्याज खोर जो कभी बीच चौक में लात खाऐ हो या फिर दूसरों की चार पहिया वाहनों को अपना समझ ले या फिर दूसरों की मेहनत के पैसे को लूट का सूट करें उन्हें भला मर्यादा कि क्या जानकारी वह तो लगातार दूसरों के कहने पर अपने संस्कारों को सोशल मीडिया पर न्योछावर कर रहे हैं अब भला यदि यह दूसरों की मर्यादाओं से खेलते हो तब इन्हें अच्छा लगता है किंतु यदि जब कोई इनके बारे में टीका टिप्पणी करें तब यह उन मर्यादाओं को भूलकर एक सड़क छाप की तरह लगातार अमर्यादित तरीके से पेश आने लगते हैं क्या इन्हें यही संस्कार मिले होंगे या फिर इन्हें इनके गुरुओं के द्वारा मर्यादा नहीं सिखाई जा रही अब देखना यह होगा कि यह और किस स्तर से नीचे गिर कर मर्यादाओं को लांघते हैं। यह लगातार पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं किंतु कुछ ऐसे भी पत्रकार हैं जो इन्हें अपने खिलाफ ही लिखने को मजबूर कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि दोबारा सफल हुए इस व्यक्ति के द्वारा और क्या क्या रास रचाया जाएगा शायद यह नहीं जानते कि हमेशा सत्य के ही जीत होती है। इनको इतनी अच्छी छवी है अपनें क्षेत्र मे की एक आदमी तक बाद करना नहीं चाहता है, अधिकारी दुर से धुतकार कर भगा दे रहे है, फिर भी यह इतनें बेशर्म है की मुह उठा कर पहूंच जाते है, इनके क्षेत्र के पत्रकार इनके कार्यों को अपने अखबारों मे स्थान देनें से तक झकते है कि यह जो चौक-चौराहों मे मार खाया हो उसे दुर ही रखनें मे भलाई है, यह क्षेत्र से हटकर दुसरे अखबारों मे खबर छापनें की भिख मांगता रहता है, यदि एक दिन न लगे तो दुसरे दिन मे मैसेज से बोलते है खबर लगा दो मेरी, इनके खिलाफ पिछले वर्ष ब्याज खोरी करनें, दुसरे की वाहन भीख मांग कर तोड देना, कपडा दुकान के नाम से ब्याज चलाना, चौक-चौराहों मे मार खाना इनके आदतों मे शुमार हो गया है, इनहीं बातों से इनके संस्कार झलकते है।