आखिरकार महिलाओं के कार्यों मे क्यों विघन डाल रहे कुछ छुट भैया लोग

कोरिया 24 अक्टूबर। जिले मे शासन-प्रशासन के द्वारा इस कोरोना वायरस जैसे भयावह बिमारी के बिच जनता के लिए जी जान लगा कर उनके जानमाल की रक्षा मे लगे हुए है। जिले के महिला अधिकारी व महिला जनप्रतिनिधि के द्वारा हर संभव जनता के हीत के लिए कार्य करनें मे जुटे हुऐ है, चाहे वह ओलावृष्टी हो, बांध से किसानों के फसल के नुकसान की भरपाई हो या फिर किसानों के बिमा सहित धान बेंचनें के लिए पंजियन हो, इन सभी कार्यों मे जिले की महिला अधिकारी व महिला जनप्रतिनिधि का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है। जिसके बाद भी विरोधियों के द्वारा लगातार महिला अधिकारी व महिला जनप्रतिनिधि के मनोबल को तोडनें का अथक प्रयाश जारी है। जनता की आवाज बुलंद करनें का सहारा लेकर लोग अपनें व्यक्तिगत कारणों को लेकर महिला अधिकारी व महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ अनाब सनाब खबरें लगाकर उनकी छबी को धुमिल करनेंं की कोशिश लगातार कर रहे है। जनता के मुद्दे उठानें की बात करना किस हद तक सही है। ऐसे लोग के क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार पर निजी स्वार्थ मे पर्दा डालनें का कार्य बखुबी करते है जो किसी से छुपा नहीं है। यह किस तरह से जनता की आवाज बन कर या जनता की मुद्दों को उठानें की बात कर रहे है, वास्तविक धरातल पर नजर डाले तो चारों ओर जनता की आवाज बन कर जनता की समस्याओं को सामनें लानें की कितनी आवश्यक्ता है और आप के द्वारा जनता की समस्या को कितना सामनें लाया जा रहा है, जहां तक जानकारी है कि क्षेत्र मे व्याप्त अवैध करोबारियों की चटूकारिता कर पर्दा डालने का कार्य किया जाता है एवं जिले मे महिला अधिकारियों व महिला जनप्रतिनिधि के उपर ऊंगली उठानें से पहले अपनी साफगोई झांकना चाहिए। ऐसे असमाजिक तत्वों का सहारा लेकर यह लोग दुसरों के कंधों मे बंदुक रख कर प्रतिक्रिया दिलानें का कार्य लगातार कर रहे है, इतना ही नहीं इनके द्वारा अपने क्षेत्र मे अवैध कारोबारियों की चाटूकारिता कर अवैध कारोबार को छुपानें की कोशिश करते रहते है, जबकि यह धरातल पर सभी की जानकारी मे है कि पटना के एक व्यापारी जो अपनें आपको हिन्दु धर्म के ठेकेदार बता कर खुले आम ब्याज का धंधा चला रहे है, इसी धंधे के कारण हुआ था व्यापारी पर एफआईआर जिसमे वो फरार हुआ था, फिर मिली बेल जिसके बाद भी लगातार अपने क्षेत्र के एसईसीएल कर्मचारियों को फिर से लगा रहा है ब्याज मे पैसे देने हेतु तेल, इसके बाद भी नहीं दिख रहा है चाटूकारों को यह खेल। क्षेत्र मे लगातार मेडिकल नशे सहित अवैध कोयला का कारोबार, जुंआ, सट्टा व गांजा जैसे अवैध कारोबार हो रहे है फिरभी इन चाटूकारों के द्वारा जनता के हित के लिए एक भी खबर प्रकाशन नही किया जाता, और न हीं इनके द्वारा कभी भी पुलिस विभाग की इस मामले मे मदद की गई है, बल्कि जो पुलिस की मदद कर रहे अवैध कारोबारियों को पकडनें मे उन्हींं के खिलाफ शिकायत करनें पहुंच जाते है चाटूकार पत्रकार। इन चाटूकार पत्रकारों के द्वारा पटना थानें मे एक भी कार्यवाही अवैध कारोबारियों के विरुध नहीं कराई गई है और ना ही समाचार का प्रकाशन किया गया है, अपितु बैकुण्ठपुर के एक पत्रकार के द्वारा पटना क्षेत्र मे हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशन करनें के सांथ ही पुलिस विभाग के सहयोग से मेडिकल नशें के कारोबार मे संलिप्त लोगों को पकडवानें मे अहम भूमिका भी निभाई है। वहीं महिला अधिकारी के द्वारा अपना कार्य पुरी निष्ठा के सांथ कर रही है, बैकुण्ठपुर तहसील मे लगातार किसानों के द्वारा धान बेंचनें हेतु पंजियन कराया जा रहा है, उसमे अबतक सर्वाधिक पंजियन बैकुण्ठपुर तहसील मे हुआ है, जिनमे समसुदिन खान, सत्यनारायाण, सतीश कुमार, पप्पू राजवाडे, घरभर राजवाडे सहित एक दर्जन से अधिक किसानों ने बताया की हमारे द्वारा तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर मे पंजियन के लिए गए थे वहां हमारा पंजियन कुछ घण्टों मे ही कर दिया गया।