चंदौली- शासन से नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये ए0डी0जी0 श्री असीम अरूण द्वारा पहले दिन किया गया जनपद का भ्रमण/निरीक्षण

चंदौली- उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये श्री असीम अरूण (IPS) अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस तकनीकी सेवायें, मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आज दिनांक 31/10/2019 को अपनें जनपद भ्रमण/निरीक्षण व अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर पहले दिन पुलिस लाइन सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा जनप्रतिनिधिगण व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक की गयी जिसमें शासन स्तर से प्रदेश वासियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बतानें के साथ उसे प्रत्येक लोगों तक पहुचाये जानें पर चर्चा की गयी तथा उपस्थित सभी से जनपद स्तर पर किसी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव पूछे जानें पर श्री सुशील सिंह (मा0 विधायक सैयदराजा) द्वारा यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करनें का सुझाव दिया गया तो श्रीमती साधना सिंह (मा0 विधायक मुगलसराय) द्वारा व्यापारियों के सामान लदे ट्रकों को नोइन्ट्री से छूट देनें की बात कही गयी जिस पर एक निर्धारित यातायात प्लान तैयार करनें व इन सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली को आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक के बाद ए0डी0जी0 महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न अभियोजन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक कर एक दूसरे के साथ व सहयोग से लम्बित मुकदमों को निस्तारण व अभियुक्तों को सजा दिलानें हेतु सही तरीके से पैरवी किये जाने पर जोर देते हुए सभी को शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत करानें के साथ ही सभी से न्यायिक कार्य सम्पादन में उत्पन्न हो रही समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उसे सम्बन्धित स्तर पर रखकर निदान करानें का विश्वास दिलाया गया इसके उपरांत जनपद के अधिकारीगण के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व कानून व्यवस्था सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा अपनें प्रथम दिन के दौरान किये गये निरीक्षण व बैठकों के विषय में विस्तार से पत्रकार बन्धुओं से वार्ता की गयी। वार्ता के दौरान महोदय नें यह भी बताया कि वर्तमान समय में चल रही यू0पी0100 योजना जो अब 112 में परिवर्तित हो गयी है अब इसका दायरा काफी वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें पीड़ित लोगों को तत्काल मिलनें वाली सहायता के साथ ही अब इसके अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण भी किया जाएगा, जिससे पुलिस के पास उनका पूरा विवरण विभिन्न जानकारियों के साथ उपलब्ध रहेगा जिन्हें हर तरह की सुरक्षा व सहायता पुलिस उपलब्ध कराएगी साथ ही एक निश्चित समयावधि पर सम्बन्धित थानें की पुलिस लगातार ऐसे लोगों से मिलते हुए उनका कुशलक्षेम जानेगीं तथा लाभकारी सूचनाएं भी प्राप्त करेगी, इसी चरण के अन्तर्गत आनें वाले दिनों में व्यापारी बन्धुओं/सम्मानित व्यक्तियों आदि का भी पंजीकरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी गण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।