दिली  डार्लिग' शो के कंटेस्टेंट में रश्मि सचदेवा ने अपना अंदाज दिखाया, रश्मि सचदेवा ने शादी के 20 साल बाद अपने करियर की शुरुआत की,    

रिहान अन्सारी (9927141966) दिली डार्लिग शो में रश्मि सचदेवा ने ग्लैमर का डबल तड़का, कंटेस्टेंट, 'पेजेंट क्वीन' पर व फैशन और शो 'दिली  डार्लिग' के कंटेस्टेंट में रश्मि सचदेवा ने मॉडल्स, सेलेब्स का ग्लैमरस अंदाज में काम किया रश्मि सचदेवा ने शादी के 20 साल बाद अपने करियर की शुरुआत की थी मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया का खिताब रश्मि सचदेवा ने जीता रश्मि आज कल अपनी खूबसूरती व एवरयंग लुक की वजह से चर्चा में है उनकी उम्र 42 साल होने के बाद भी उनकी 22 साल की बेटी है जो रश्मि सचदेवाकी बहन लगती हैं दोनों को साथ देख कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता है कि ये दोनों मां बेटी हैं या बहनें इन दिनों दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो रही है रश्मि सचदेवा ने बताया कि 19 साल की उम्र में जब में ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर में थीं तो मेरी शादी दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज सचदेवा से हो गई थी उसके बाद 1995 में रश्मि सचदेवा की बेटी आस्का का जन्म हुआ बेटी की देखभाल के साथ-साथ ग्रैजुएशन व इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया रश्मि ने बताया मेरी बेटी आस्का 23 साल की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई कर रही रश्मि ने अपनी बेटी के कहने पर मॉडलिंग को रश्मि ने अपना करियर बनाया रश्मि को बचपन से फोटो खिचवाने का शौक था और मैगजीन में अपनी फोटो लगवाने के लिए भाजी वह फोटो मैगजीन में लग गई दिल्ली में मिसेज ब्यूटी पेजेंट 2015 का मुकाबला होना था उसमें रश्मि की दोस्त ने भी हिस्सा लिया ये देख कर रश्मि की बेटी ने उन्हें भी हिस्सा लेने के लिए कहा और रश्मि ने अपनी बेटी के कहने पर उस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और मिसेज ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता रश्मि ने मिसेज इंडिया का खिताब जीता और मिसेज एशिया इंटरनेशनल का टाइटल भी अपने नाम किया रश्मि मिसेज दिल्ली/एनसीआर 2015, मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट, मिसेज यूनिवर्स यूरेशिया, मिसेज एक्सक्विजिट 2016, एलीट मिसेज इंडिया 2016 जैसे कई प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर चुकी हैं रश्मि मॉडलिंग के साथ-साथ सोशल वर्क से भी जुड़ी हैं वह दृष्टिकोण फाउंडेशन एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं रश्मि सचदेवा रश्मि सचदेवा ने कई ब्यूटी टाइटल जीते, कई कार्यक्रम रश्मि सचदेवा सम्मानित किया जाता है रश्मि सचदेवा ने दिली दार्लिंग शो के बारे में बताय की इस शो में हाई-सोसाइटी महिलाओं के ग्लैम एन 'ग्लैम के नाटक पर फर्स्ट-हैंड और नज़दीकी नज़र देगा टेलीविजन धारावाहिक की अवधारणा एक आम सामाजिक दायरे से जुड़ी कई महिलाओं के जीवन का दोहन करना इन महिलाओं को किटी पार्टियों, सामाजिक समारोहों में भाग लेने और सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने के लिए दिखाया गया जहां पर मशहूर हस्तियों से उनकी उपस्थिति को चिह्नित करने की अपेक्षा कर सकते हैं इसके अलावा, जन्मदिन सहित उनके जीवन में महत्वपूर्ण तिथियां, उनके ससुराल वाले, पति, बच्चे, परिवार की छुट्टियां और यहां तक कि घर के नवीनीकरण के साथ-साथ धारावाहिक का अभिन्न हिस्सा बनेंगे इसके अलावा, शो के माध्यम से चलने वाले मुख्य कथाओं में से एक होगा उच्च जीवन जीने की लकीरें और एक शादी में चुनौतियों का सामना करने है  इस कार्यक्रम को सभी ने दिल की गहराई से बधाई दी