चंदौली के अलीनगर थानाध्यक्ष को प्रेमी जोड़े की शादी कराना पड़ा महंगा, कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर वसूला जुर्माना

चंदौली के अलीनगर थानाध्यक्ष को प्रेमी जोड़े की शादी कराना पड़ा महंगा, कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर वसूला जुर्माना

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/अलीनगर- थाना परिसर स्थित मंदिर में महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह को प्रेमी जोड़े की शादी कराना महंगा पड़ गया। अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने शादी में कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर महिला थानाध्यक्ष, दूल्हा व दुल्हन सहित 15 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला। इसमें पांच सौ रुपये थानाध्यक्ष और एक हजार रुपये वर-वधू पक्ष से वसूला गया।
क्षेत्र के गोधना गांव निवासी अजय कुमार व आरती में करीब चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच घर वालों ने आरती की शादी अन्यत्र कर दी। वहीं, युगल के संबध पर कोई असर नहीं पड़ा। अजय ने पति से नाता तोड़ लेने पर आरती को शादी करने का वादा किया। इस पर आरती ने पति से संबंध तोड़ लिया और अजय के साथ आ कर रहने लगी। हालांकि अजय चार माह से विवाह के लिए टरका रहा था। इससे परेशान आरती ने महिला थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष शशि सिंह ने बुधवार को अजय व आरतीके परिजन को बुला कर सहमति बनाई और थाना परिसर स्थित मंदिर में विधि-विधान से शादी करा दी।