चकिया-विद्यालय बंद रहने से बच्चो की शिक्षा हो रही है प्रभावित-अंजना गोंड.  

विद्यालय बंद रहने से बच्चो की शिक्षा हो रही है प्रभावित-अंजना गोंड.

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- करोना काल में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।वहीं सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क चंदौलीके ब्यूरो चीफ कार्तिकेयपाण्डेय से बातचीत के दौरान अंजना गोंड ने बताया कि स्कूलों विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे धीरे-धीरे अपना अध्यात्मिक ज्ञान भूलते जा रहे हैं।जबकि कुछ स्कूल व विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना मुश्किल है। ग्रामीण के बच्चों को उतने सुख सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं यदि मिलती भी है तो नेटवर्क काम नहीं करता है बिजली पर्याप्त उपलब्ध नहीं हो पाती है ऐसे में अब ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू ढंग से चलाना मुश्किल चला पाना मुश्किल है अभिभावक का कहना है कि विद्यालय यदि शीघ्र नहीं खोला गया तो बच्चे किताबी ज्ञान को भूल जाएंगे सबसे ज्यादा अधिक कर छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है यह मासूम स्कूल में याद किए ज्ञान को भूल चुके हैं अभिभावक चिंतित भी हैं।
अभिभावक चाहते हैं कि सरकार विद्यालय शीघ्र विद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान करें सरकार गाइडलाइन के साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए शिक्षा को भी विशेष ध्यान दें।